बजरंग बली को कौन नही जानता । सभी जानते है की अंजनेय या
मारूती शक्ति के देवता है । शंकर सुवन महादेव का ही प्रतिरूप है यानी शक्ति और
वैराग्य का अद्भुत संगम । वज्र अंग बली निर्भीक होकर पातल मे जा सकते है जहा जाना
अन्य देवताओं के लिये असंभव है । (भैरव, काली, महादेव हनुमान इत्यादी कुछ ही देवता
है जो पाताल मे बिना संकोच जा सकते है) ।
हर उस वस्तु मे जिसमे हनुमान जी का कोई चिनः हो वह वह उनकी
ऊर्जा से स्तम्भित रहता है । सडक के किनारे के हनुमान मंदिर जिनमे हनुमान प्रतिमा
हो वो सभी हनुमानजी की ऊर्जा रखते है । चाहे उस मंदिर मे मूर्ती स्थापना ना भी करी
हो और पूजा भी ना होती हो । छोटा-मोटा भय, नजर , डर , ऊपरी समस्या इत्यादी के लिये
काफ़ी है । श्रधा से जायें तो असर होगा।
भक्तो से निवेदन है की संशय ना रखे और अपने देवी-देवताओं पर
विश्वास रखें । सबसे बडी बात है की यह सभी साधनायें सात्विक है तथा शुद्ध है ।
हनुमान जी का मुकाबला कोई मजार फ़कीर ढोंगी साधू इत्यादी नही कर सकते । अपने
विश्वास को भटकने ना दें ।
अलख निरंजन आदेश आदेश
गुरू गोरक्षनाथ जी को आदेश
No comments:
Post a Comment