Monday, 30 November 2015

कमल पुष्प और देवी-देवता

कमल पुष्प और देवी-देवता

क्या आप जानते है की सारे हिन्दु देवी-देवता कमल के पुष्प पर ही विराजमान क्यू है । 


या तो कमल पुष्प पर आसन है अन्यथा उसी पर खढे है ।

सारा हिन्दु धर्म ॠषि-मुनि जब ग्रन्थ लिखने लगे तो उन्होने बहुत कुछ स्पष्ट ना लिख कर सांकेतिक भाषा का प्र्योग करा । एक कारण यह भी था की सब इस ज्ञान को ना समझे ।


आइये पहले कमल पुष्प और देवी-देवता का संबन्ध समझे।

मध्य लोक, जिसमे भुलोक, भूर्व लोक तथा स्वर्ग लोक तथा नीचे के पताल लोक , वितल लोक और सुतल लोक समाहित है, यह छ् (६) लोकों का समूह है।  

http://omshivgoraksh.blogspot.in/2015/08/blog-post.html?m=1


मध्य लोक
भू लोक भुर्व लोक, स्वर्ग तथा पताल लोक, वितल लोक, सुतल
लोक
भूत ,प्रेत , प्रमथ, पिशाच, किन्नर, गन्धर्व, सिद्ध, विद्याधर, मनुष्य, इत्यादी अल्प उमर वालो का वास ।

त्रिलोकी
भू लोक , भूर्व लोक , स्वर्ग लोक
पताल लोक, महाताल लोक, तलातल लोक
काम (वासना) ही गती देने वाली शक्ती है कर्म ही फ़ल है। जन्म और पुनर्जन्म यहां की विषेशता है।

 

यह सब लोक दूर से देखने मे कमल के पुष्प की आक्रिती लेते है जिसमे भू लोक के सात द्वीप कमल की सात पंखुढिया लगती है । मेरू पर्वत बीचों बीच कमल की आक्रिती की पूर्ती करता है । यानी की समस्त भुमण्डल एक कमल है और जो शक्ती इस भुमण्डल के ऊपर है वह कमल पर विराजमान है । यानी की जो देवि-देवता समस्त भुमण्डल से ऊपर है वह सांकेतिक रूप मे कमल पर विराजमान दर्शाये जाते है । यानी की राक्षसो, मानवो और भूत प्रेतो, पिशाचों इत्यादी से ऊपर इनका स्थान है ।


आदेश आदेश 
अलख निरंजन 
गुरू गोरक्षनाथ जी को आदेश