हिन्दुओ की दुर्दशा
मुगल शासन् के दौरान अन्य जातियों मे बहुत जुल्म हुए । इसमे आज हम
औरंगज़ेब के
बारे मे बात करेंगे । यह समय हिन्दुओं के लिये काल समान था ।
कई हिन्दू इस्लाम अपना चुके थे पर
बहुत बडा भाग इस्लाम अपनाने को तैयार नही था । यह वो हिन्दू थे जिन्होने जुल्म सहने की
सारी हदे सह ली।
औरंगज़ेब ने ब्र्हामणो को मल साफ़ करने के काम मे लगा दिया । उस समय मल
साफ़ सिर पर ढो कर होता था । कई राजपूत नाली साफ़ करने , शौच साफ़ करने और अन्य इसी तरह
के कर्मो मे लगा दिया ।
औरंगज़ेब के ज़ुल्मो से तंग आ कर बहुत बडे पैमाने मे पलायन होने लगा ।
हिन्दू सदूर पहाडो मे बस गये । रहने की सुविधा ना के बराबर थी । हिमाचल , उत्तराखण्ड
, अरुनान्चल के पहाडो मे और नेपाल के दुर्गम स्थानो मे चले गये । । सारा सदूर हिमाचल, अरुआंचल, उत्तराखण्ड और अन्य पाहाडो के क्षेत्र इन्ही लोगो के द्वारा
बसे पडे है ।
कई क्षत्रिय जातिया
और ब्र्हामण जातिया नीच और दलितों मे आ गयी । उन का शानदार इतिहास मिट गया और उनके
वंशज आज भी उन्ही कर्मो मे अपना जीवन व्यापन कर रहे है । कई अन्य वर्ग किसान बन गये
। सारा समाज बिखर गया । सब विस्थापित
हो गये बस औरन्गज़ेब की एक सनक के कारण ।
शिवनाथ
गुरू गोरक्षनाथ जी को आदेश्
No comments:
Post a Comment