शोचन्ति जामयो यत्र विनशत्याशु
तत्कुलं ।
न शोचन्ति तु यत्रैता वर्धते
तद्धि सर्वदा ॥ ------ मनुस्मृति
उस
कुल का शीघ्र नाश हो जाता है जहां स्त्रियां दुख या अभाव के फ़लस्वरूप रोती-बिलखती
रहती है ;
जिस
कुल में स्त्रियां सुखी एवं संतुष्ट रहती हैं, वहां निरंतर प्रगती और समृद्धि होती है ।
भारत
में ऐसी विचारधार होने के बावजूद स्त्री को कोख मे मारना, घरेलू हिंसा , दहेज की
वजह से परेशान होना या फ़िर हत्या , छेडखानी , तथा अन्य तरह
से प्रताढित होना सचमुच शर्म का विषय है । स्त्री अनेक प्रकार के अत्यचारों को सहन
करती है जो की लज्जा का विषय है ।
क्यों
हम अपने पुत्रों को हिन्दु धर्म से वंचित रखते है और हिन्दु संस्कारों को पनपने
नही देते ।
क्यो
हिन्दु धर्म को शिक्षा मे सम्मिलित करना एक अपराध समझा जाता है । अगर संस्कार देना
शिक्षा का भगवाकरण है तो ऐसे भगवाकरण को कोटी कोटी प्रणाम
शिवनाथ
आदेश आदेश
अलख निरंजन्
गुरू गोरक्षनाथ जी को आदेश
No comments:
Post a Comment