Friday, 22 May 2015

लक्ष्मी संचय के उपाय






अगर घर मे पैसा नही टिक रहा या व्यर्थ मे खर्च हो रहा है तो यह उपाय अपनाये

कई बार सब ठीक होते हुए भी घर मे पैसा नही टिकता। ऐसे मे समझ नही आता की क्या वजह है । यहा कुछ टोटके दिये है जिन्हे आजमाया जा सकता है । आप भी आजमाये शायद कुछ लाभ हो ।



सुबह उठ कर घर की मालकिन एक लोटा पानी घर के मुख्य द्वार पर डाले
टूटा हुआ समान इस्तमाल ना करे , औरते टूटी कन्घी से बाल ना बनाये और ना ही बाल खडे होकर बांधे
घर में पैसा रखने वाली अलमारी का मुंह उत्तर की तरफ़ रखे
रात मे पीने का पानी खुला ना रखे और उल्टा ना सोये
रात मे झाडू ना लगाये, और मकडी के जाले हटा दे
काले तिल परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर सात बार उसार कर घर के उत्तर दिशा में फेंक दें, धनहानि बंद होगी
फ़टे कपडे ना पहने , खडे होकर पैन्ट ना पहने, पैन्ट बांये पैर से पैन्ट ना पहने
घर में सोने का चौरस सिक्का रखें, कुत्ते को दूध दें
अपने कमरे में मोर का पंख रखें। घर मे कूडा करकट ना रखे
सन्ध्या वेला मे ना सोये, सुबह सुरज निकलने तक ना सोये
कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें
रोज देवी लक्ष्मी के चित्र के समक्ष नौ बत्तियों का घी का दीपक जलाए
रसोई घर के पास पेशाब ना करे, दांत से रोटी काट कर ना खाये
दान्त से नाखून ना काटे, फ़टे हुए कपडे ना पहने ,  रिश्तेदारो से बदसलूकी ना करे
बिना हाथ धोये खाना खाना, अन्धेरे मे खाना , घडे मे मुह लगा कर पानी पीना और बिना ईश्वर को धन्यवाद करे भोजन करना ना करे
प्रात:काल पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाएँ तथा अपनी सफलता की मनोकामना करें और घर से बाहर शुद्ध केसर से स्वस्तिक बनाकर उस पर पीले पुष्प और अक्षत चढ़ाए¡ घर से बाहर निकलते समय दाहिना पाँव पहले बाहर निकालें
आप 21 शुक्रवार 9 वर्ष से कम आयु की 5 कन्यायों को खीर मिश्री का प्रसाद बांटें !
हर पूर्णिमा को सुबह पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं
तुलसी के पौधे पर गुरुवार को पानी में थोड़ा दूध डालकर चढ़ाएं
यदि आपको बरगद के पेड़ के नीचे कोई छोटा पौधा उगा हुआ नजर जाए तो उसे उखाड़कर अपने घर में लगा दें
गूलर की जड़ को कपड़े में बांधकर उसे ताबीज में डालकर बाजु पर बांधे
पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े होकर लोहे के पात्र में पानी लेकर उसमें दूध मिलाकर उसे पीपल की जड़ में डाल
घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर तांबे के सिक्के को लाल रंग के नवीन वस्त्र में बांधने
धन की देवी लक्ष्मी को एकादशी के दिन नौ बत्तियों वाला शुद्ध घी का दीपक लगाय़ें
शनिवार को काले रंग के पशुंओ को रोटी खिलाये
श्मशान मे ना हंसे । साधू- फ़कीर से रोटी या और कोई चीज ना खरीदे
अपनी औलाद को ना कोसे, दरवाजे मे ना बैठे और गलत कसम ना खाये
फ़ूक मार के दीपक ना बुझाये । धार्मिक ग्रन्थ पूरी पवित्रता से पढे, बुरे ख्याल ना लाये
लहसण प्याज के छिलके ना जलाये, जूते चप्पल उल्टे देख कर सीधे करे
नमक को कभी खूला ना रखे
हर एक अमावास के दिन घर की अच्छी तरह सफाई करके (बेकार सामान घर में न रखें) कच्ची लस्सी का छिट्टा देकर ५ अगरबत्ती जलाइए
हर मंगलवार को बदाना (मीठी बूंदी) का प्रशाद लेकर मंदिर में चढा कर लडकियों में बांट दें ! ऐसा आप चार मंगलवार करें
घर में समृद्धि लाने हेतु घर के उत्तरपश्चिम के कोण (वायव्य कोण) में सुन्दर से मिट्टी के बर्तन में कुछ सोने-चांदी के सिक्के, लाल कपड़े में बांध कर रखें। फिर बर्तन को गेहूं या चावल से भर दें। ऐसा करने से घर में धन का अभाव नहीं रहेगा।
घर में बार-बार धन हानि हो रही हो तों वीरवार को घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़क कर गुलाल पर शुद्ध घी का दोमुखी (दो मुख वाला) दीपक जलाना चाहिए। दीपक जलाते समय मन ही मन यह कामना करनी चाहिए की भविष्य में घर में धन हानि का सामना करना पड़े´ जब दीपक शांत हो जाए तो उसे बहते हुए पानी में बहा देना चाहिए
अकस्मात् धन लाभ के लिये शुक्ल पक्ष के प्रथम बुधवार को सफेद कपड़े के झंडे को पीपल के वृक्ष पर लगाना चाहिए। यदि व्यवसाय में आकिस्मक व्यवधान एवं पतन की सम्भावना प्रबल हो रही हो, तो यह प्रयोग बहुत लाभदायक है।
अगर आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हों, तो मन्दिर में केले के दो पौधे (नर-मादा) लगा दें।
अगर आप अमावस्या के दिन पीला त्रिकोण आकृति की पताका विष्णु मन्दिर में ऊँचाई वाले स्थान पर इस प्रकार लगाएँ कि वह लहराता हुआ रहे, तो आपका भाग्य शीघ्र ही चमक उठेगा। झंडा लगातार वहाँ लगा रहना चाहिए। यह अनिवार्य शर्त है।


 आदेश आदेश अलख निरन्जन ………


गुरू गोरक्षनाथ जी को आदेश

No comments:

Post a Comment