Wednesday 31 July 2019

SEX and Hinduism





SEX and Hinduism

Hindu philosophy has been the fountainhead of Hindu religion. It has touched every aspect of Human life and considered it very moderately.
According to Adiparva, sex is not a sin, but it’s a completely natural process and made by nature itself.
Sex had never been a taboo in Hindu society and philosophically had been classified in four different categories.
It has always been one goal of life (KAMA). (Other is Dharma, Artha, and Moksha) According to Hindu texts, the main goals of any human in life are Dharma (Ethics), Artha (Wealth), Kama (Pleasure) and Moksha (Liberation) 
The Mahabharata says that if a woman desires to have sex, then that wish should be fulfilled by a man. If not, then it would mean the end of the society - Urvashi to Arjuna.
Mahabharata also mentions that it is okay to have sex with multiple women and it is not to be considered as sin.
It is also said that in the Mahabharata, a woman could have sex with many men in order to fulfill her desire of having a male child.

Sex as per Hinduism, can be again classified in four categories. We can say as
1.  Dharma SEX
2.  Artha SEX
3.  Kama SEX
4.  Moksha SEX.
.
Dharma SEX –
The purpose of Dharma Sex is only for creation. Hindu text is full of incidents narrating how auspicious day and time was decided for performing the act of copulation. There may not be any love involved or any desire or attachment, the act was just a duty. 
Whenever a woman approached the suitable man, with the intension of conceiving, whether he is her husband or not, he is obliged to do needful.
This form of copulation is seen among Rishi’s and their wives. There is lot of examples for this. 
Diti, wife of Rish Kashyap approaches him to conceive in evening. Rishi Kashyap warned her that the time is not auspicious, but she insisted. Rishi could not deny her and from the union Datyas (Giants, Typhon or Titans) were born. 
In another story, Kardama obliges to have sex with Devahuti only for the purpose of having a child. After his wife conceives, he retires to the forest. Eventually Devahuti gives birth to Kapila muni
Rishi Ved Viyas also had to fulfill wish of his mother and copulated with Vichitryavirya wives without any desire or love from either side.
There are many numbers of examples of Dharma sex where only duty is involved, no desire or love not even husband is involved.  
Artha SEX
Here the sex is a transaction. It is a service offered in exchange of something, mainly material favors. Here, mainly women provided all pleasures including their body for sex to men who were willing to pay for their services.
Nagar vadhu (Common Bride) is the best example. The most beautiful woman of village was appointed as Nagar Vadhu. She enjoyed a good social status and was allowed to have sex with anyone who was willing to pay for her services. She also kept young female assistances for the purpose.
In Mahabharata, Satyawati offered her body to Rishi Parashar, who in turn, turned her foul smelling body to a sweet scented body. She didn’t have any attraction towards Rishi Parashar. This was only an exchange. Later Satyawati was married to Shantanu only on condition that her offspring will get the throne of Hastinapur.
But there are rare examples for this kind of sex in clans of society. This was only limited to Nagar vadhu, and some lower sects in society.

Kama SEX
Adideva Shiva is a fountain head of Kamasutra, the “Art of Love making”. The kamasutra was written by Nandi (Originally). He narrated the erotic acts and talks between Shiva and Shakti which went during the period of their love making.
This information was later penned by sages and other writers in a period of time. Some main names are Shvetaketu, Babhravya, Dattaka and finally Vatsyayana.  
Kama, the god of Desire and lust, defeated the mightiest warriors, including Shree Brhama, and many rishis, but was only defeated once in whole history.
He was defeated by the greatest Lover and the supreme ascetic, the only one Adi Deva Shiva.    
In kama sex, the purpose is pleasure, nothing else. Here the focus is to indulge the senses and excite the mind and achieve orgasm.
Any kind of sex (Homosexuality, Oral, Anal etc) where only senses and love is exchanged is KAMA sex.  This is what the apsaras lure the rishis with.
Ravana was very handsome and full of lust; many Mountain girls offered him sex for enjoyment.
Similarly King Dushyanta marries Shakuntla (Daughter of Apsara Menka and Rishi Vishwamitra.) in ashram out of mere attraction. But as king Dushyant had Kama sex with Shankutla, it was his duty to support her for rest of her life.
 Agnivarna, the last scion of the famous Raghu clan to which Ram belongs, falls victim to the excesses of kama sex and dies premature death.
Kama Sex was also used as honey trap to deviate enemies from their goal.
Arrange marriages in Hinduism were designed for similar purpose. To have kama sex and also the dignity of society is maintained.  There is no provision of Divorce. If a man chooses a girl for kama sex, he has to support her for life. In turn she manages his house. 

Moksha SEX
Moksha sex is all about activating the kundilini power within men and women through sexual postures. These techniques are described in tantra.
The fountain head of tantra is Adi Shiva. His first disciple is his wife Parvati. Here in the form of Bhairav, he helped Parvati (Bhairavi) to initiate kundilini power and activate the Chakras within hours.
Godess Parvati (in tantra referred as Bhairavi) was able to break free from the unending cycles of birth and death. She became a siddha and capable of receiving and controlling the fierce powers of Shiva (Bhairav).
In tantra, sex is not pleasure, commercial transaction or procreation. Here the tantrik’s aim is to gain magical powers (Siddhi)  and control one of the five elements of nature.          
Many yogis were able to reach the heights of occult powers by using tantra or Moksha Sex. Many were able to get spiritual powers through yoginis (Mystic females)
However Tantra was limited to sages who followed “left-hand” path.
Kama sex and artha sex belonged to Householders.
Whatever the form of Sex, it was humbly accepted by Hindu society. Be it a desire, Duty or Devine, the Ego takes the back seat, just sex (or lovemaking) is done as any other necessity (eating, bathing etc) in life. No fuss in Hinduism.
In total Hindu history, there are very rare (Almost negligible) cases of Rape or kidnapping females to work as sex slaves.
Sex became Taboo only after invaders from central Asia attacked Hindu societies, raped and kidnapped females to work as sex slaves. It is only after that Parda system and early marriage were introduced in society.
Moreover invaders like Aurangzeb destroyed Hindu society and social harmony.  
Bakhtiyar Khilji destroyed total knowledge bank of Hindu scholars. Max Muller distorted Hindu history. It was due to various invaders that the Supreme knowledge and best society had to suffer.   
Adesh Adesh
Shiv Nath


Sunday 3 February 2019

महाकाली कौन है । कौन है यह महा देवी ।






महाकाली कौन है, कौन है यह महा देवी 

आदिकाल में जब परमब्र्हम ने विस्तार की सोची तो आदी  ब्र्हम ने अपनी परा शक्ति अपने से अलग करा । परमब्र्हम आदी शिव ब्र्ह्माण्ड के विस्तार के लिये जिस शक्ति को स्त्री स्वरूप प्रदान करा वही भगवती अम्बा के नाम से प्रसिद्ध हुई ।

 आदी शिव  ने अपने बायें अंग मे अम्रित मला तो जो दिव पुरुष पैदा हुआ वही श्री हरी विष्णु के नाम से प्रसिद्ध हुए । सह्स्त्र वर्षो की तपस्या के बाद निद्रा मग्न हो तो इसी आदी शिव शक्ति ने उन्हे सुला दिया और इसी शक्ति की ब्र्ह्मा जी ने सर्वप्रथम स्तुती करे ।

 इसी शक्ति ने जब दुर्गम असुर का वध करा तो यही दुर्गा के नाम से प्रसिद्ध हुई । भगवती अम्बा ही कभी सोलह हाथ , कभी बारह , कभी आठ और कभी चार भुजाओं वाली देवी के नाम से पूजी गयी ।

इनका स्वरूप भी आदिनाथ की ही तरह है । तीन नेत्र , त्रिशूल और घने खुले केश ।
सती और पार्वती, देवी अम्बा नही है ।

 अम्बा आदी शक्ति है । यही चन्डी और कभी चामुन्डा बनी । इसी देवी को माहाकाली (महाकाल के संगिनी) कहा गया ।

(हर कल्प में ब्र्ह्मा जी आदी शिव [परम ब्र्हम] का ध्यान करते हैं । शिव उन्हे जिस रंग और रूप में दर्शन देते है , कल्प का नाम उसी बात में निर्भर करता है )

श्वेतवाराह कल्प में महा काल ने ब्र्हमा जी के माध्यम से अवतरित होकर शरीर धारण करा पर अम्बा सिर्फ़ शक्ति बन कर शिव के ओज़ में रही। सती हत्या के बाद शिव के क्रोध के कारण वीरभद्र और महाकाली प्रकट हुई और अपना कार्य करने के बाद फ़िर शिव में विलीन हो गयी।

असल में महाकाली (या अम्बा)  शिव या महाकाल की कुण्डिलिनी शक्ति है । महाकाल की अनेकों शक्तियों मे एक उग्र शक्ति महकाली और चण्डी  है । यह कालिका और चण्डिका के नाम से भी प्रसिद्ध है ।  यह शक्ति सदा से है और सदा ही रहेगी ।

जब मां पार्वती ने जब  शिव की संगिनी बनने का निश्चिय करा तभी से महाकाल ने अपनी इस शक्ति के लिये शरीर ढूंड लिया । उन्होने मां पार्वती से कठिन तपस्या करवाई । तन्त्र सिखाया । मां पार्वती को कई जन्म लेने पडे शिव की शक्ति को धारण करने के लिये । अन्त मे जब मां पार्वती का शरीर और आध्यात्मिकता चरम में पहुंच गयी तो उन्होने शिव की पहली उग्र और तमस शक्ति को धारण करा (महाकाली)

उसके बाद शिव ने वर्षों लगाये मां पार्वती को इस शक्ति को वश मे रखना सिखाने के लिये । इसके बाद महादेव ने अपनी नौ और शक्तियां मां पार्वती को धारण करना सिखाया ।
माहाकाली (अम्बा) को मां पार्वती का शरीर मिला और मां पार्वती उनको वश में रखना सीख गयी । इसिलिये मां पार्वती ही महाकाली के नाम ने प्रसिद्ध हुई ।

 मां पार्वती ही दुर्गा, शाकम्भरी , काली, कालरात्री , जयन्ती, मंगला , भद्रकाली , कपालिनी  इत्यादी के नाम से प्रसिद्ध हुई ।
यही देवी बगुलामुखी , तारा , अन्न्पुर्णा, शिवा, क्षमा , धात्रि, स्वहा  और अन्य नामों  से भी पूजी गयी । 

आदी नाथ जी के अवतार और उनकी शक्ति या कुण्डलीनी शक्ति

महाकाल   ---- शक्ति है महाकाली
तर -----         शक्ति है तारा
भुवनेश्वर           शक्ति है भुवनेश्वरी
शोडष              शक्ति है शोडषी
भैरव                शक्ति है भैरवी
छिन्नमस्तक       शक्ति है छिन्नमस्तका
धूमावन            शक्ति है धूमावती
बगलामुख        शक्ति है बगलामुखी
मतंग               शक्ति है मातंगी

कमल              शक्ति है कमला    

पर याद रहे की तारा, काली पहले से ही थी । यही अम्बा है और परा शक्ति है । यह सब नाथ जी की शक्तियां है । अम्बा और शिव पूर्ण ब्र्हम है । पार्वती ही शिव के साथ  चरम शक्ति है ।  
(Mahakali)
आदेश आदेश
नाथ जी को आदेश


Monday 28 January 2019

कर्मयोग







कर्मयोग
जब भी हम कर्मयोग की बात करते है तो हम कर्म योग को किसी भिखारी को भीख देना, कोई विद्यालय खोलना , या किसी सेवा संस्था से जुडना ही समझते है ।
पर ये सभी कर्म या हम अपनी भावनाओं की सन्तुष्टी के लिये करते है या फ़िर लोगो की नज़र मे अच्छा बनने के लिये या आकर्षण का केन्द्र बनने के लिये ही करते है । ये सब कर्म योग में नही आते ।

तो फ़िर कर्म योग क्या है ।

कर्मयोग या कर्म का मार्ग (वो कर्म जो हमारी किस्मत बनाये) और वो मार्ग जो हमारी आध्यात्मिका बढाये और ईश्वर के नजदीक ले जाये।अगर हमारे कर्म संसारिक भी है तो भी हमारे अंतरमन मे अपनी छाप छोढे और पुराने बुरे कर्मो का स्थान ले लें । हमे मोह और अनाव्श्यक बंधनों से मुक्त करें यही कर्म योग का उद्देश्य है ।

वात्स्ययान के अनुसार धर्म और अधर्म के बीच अन्तर है और यही धर्म कर्म योग है ।
धर्म किसी भी इन्सान की सोच और कर्म का मिश्रण है । धर्म सिर्फ़ यह नही की किसने क्या कर्म करा बल्कि उसके विचार, है और  वो क्या लिखता है और क्या बोलता है का सम्पुट है ।

अधर्म शरीर का
हिंसा , चोरी  और अपने साथी के अलवा किसी और से शारिरक संबन्ध बना ना
धर्म शरीर का
दान , मुश्किल समय पर किसी की सहायता करना , और सेवा करना ।

अधर्म वाणी और लेखन से
झूठा वचन बोलना , कर्कष वाणी (जिससे सुनने वाला आहत हो) , झूठा आरोप लगाना  और बेतुकी बात करना ।
धर्म वाणी और लेखन से –
सच (सत्य) बोलना , हित के वचन बोलना , प्रिय वचन बोलन और धर्म ग्रंथो के शब्दों को बोलना ।
मन के अधर्म
किसी का बुरा चाहना , ईश्वर की सत्ता को ना मानना , नास्तिक विचारधारा रखना और लालच करना ।
मन के धर्म
दया रखना , दूसरों मे शरद्धा रखना और निष्पक्षता रखना
आदेश आदेश Adesh



Friday 2 November 2018

महिषासुर का जन्म और कथा










महिषासुर का जन्म और कथा





बहुत समय पहले दानव दनु के वंश मे रम्भ और क्रम्भ नामक असुर जन्में ।

(दैत्य, दानव और राक्षस अलग-अलग है )

दोनो भाई बालपन से ही शक्तिशाली थे । अपनी शक्तियों को और प्रबल करने के लिये दोनो ने तप करने का संकल्प करा ।

दानव क्रम्भ ने वरुण देव को प्रसन्न करने के लिये जल मे कठिन तप आरंभ करा । उसके संकल्प और कठिन तप से देवराज इन्द्र घबरा गये । उन्होने मकर का रूप धारण करा और क्रम्भ का वध कर दिया ।



यह देख कर रम्भ ने अग्नी देव की कठिन साधना शुरु कर दी । देवराज ने रम्भ का वध करने के लिये अनेक योजनायें बनाई पर सफ़ल नही हो सके ।

तप सफ़ल रहा और अग्नी देव प्रकट हो गये । रम्भ ने विचित्र वरदान मांगा । 

“हे अग्नी देव ! मुझे शक्ती के साथ ऐसा वरदान दीजिये की मेरी मौत का कारण सिर्फ़ कोई मरा हुआ व्यक्ती ही बने। “ अग्नी देव ने उसे यह वरदान सहर्ष दे दिइया । परन्तु रम्भ इससे सन्तुष्ट नही हुआ । 
उसने आगे बोला “ हे अग्नी देव मुझे यह वरदान भी दीजिये की मुझे तेज प्रतापी पुत्र का पिता बनने का गौरव प्राप्त हो ।“
अग्नी देव ने रम्भ को यह वरदान भी सहर्ष दे दिया । 





अग्नी देव ने कहा “हे रम्भ, यहां से जाते हुए तुम्हे जो पहली स्त्री दिखे उससे सम्भोग करना “ तुम्हे वांछित पुत्र का पिता होने का गर्व प्राप्त होगा । 

अग्नी देव के जाने के बाद रम्भ अहंकार से भर गया और साथ में वासना से भी । वासना के वशिभूत वह अपने राज्य की ओर चल पडा ।

घने वन में चलते हुए उसे पथ मे अकेली महिषी (भैंस ) घास चरती हुई दिखी । रम्भ वासना से वशिभूत रुक नही पाया और उस महिषी को पीछे से पकड कर उससे संभोग कर दिया ।

इस तरह रम्भ अपने राज्य पहुंचा और सुन्दर दानवी से विवाह कर के राज्य चलाने लगा । अपने वरदान के अहंकार वश उसने देवों पर अत्यचार करने शुरू कर दिये । 
एक युद्ध में वह देवराज इन्द्र के हाथो मारा गया । देवराज इन्द्र ने उस पर अपने वज़्र का प्र्हार करा जो उसके लिये मौत का कारण बना ।

(अग्नि देव का वरदान फ़लित हो गया क्योकी वज़्र मुनी दधीची के शव से उनकी हड्डियां निकाल कर उनसे बना था)

इसी रम्भ दानव अपने अगले जन्म में रक्तबीज के नाम से दोबारा जन्म लिया और शुम्भ – निशुम्भ का सेनापती बना । महादेवी को इसका वध करने के लिये अपनी सबसे क्रूर शक्ती का रूप (कलिका) धारण करना पडा ।

उधर वन मे जिस महिषी से रम्भ ने संभोग / ब्लातकार  करा था वह गर्भवती हो गयी । (अग्नी देव का दूसरा वरदान भी फ़लिभूत होने को था )। समय आने पर उस महिषी (भैंस) ने एक बालक को जन्म दिया जिसका सिर तो महिष का था पर धड मानव का । 



जन्म से ही अत्यन्त शक्तिशाली वह बालक बहुत तेजी से जवान होने लगा ।उसमें रूप बदलने की शक्ती जन्म से ही थी । जल्दी ही उसकी कीर्ती फ़ैलने लगी और देवगुरू शुक्राचार्य की नजर मे आ गया ।

दैत्यगुरू शुक्राचार्य ने अपनी दिव्य द्रिष्टी से उसकी असलियत पहचान ली । उसका नाम महिषासुर रखा गया और उन्होने उसे कठोर तप करने की सलाह दी ।
महिषासुर वन में चला गया और कठोर तप करने लगा । उसने ब्र्हमा जी की कठोर तपस्या करी और उन्हे प्रसन्न करने मे सफ़ल हो गया ।




ब्र्हमा जी ने महिषासुर को वरदान मांगने को कहा तो महिषासुर बोला “ हे ब्र्हमा जी ,मुझे असमित शक्ति के साथ यह वरदान दीजिये की मुझे मौत सिर्फ़ तब आये जब कोई मेरी हत्या करे , पर मेरी हत्या देव ना कर सके । ना ही श्री हरी , आदी शिव और ना ही आप मेरी हत्या कर सके । ना ही सिद्ध इत्यादी मुझे नुक्सान पहुंचा सके । मेरी हत्या सिर्फ़ वह नारी कर सके जिसका जन्म पुरष से हुआ हो ।“

यहा यह जानना जरूरी है की सिर्फ़ जब्मू द्वीप के निवासी (धरती)  ही जन्म से लाचार पैदा होते है । दानव , देव, असुर , सिद्ध,  भुलोक के अन्य द्वीप के निवासी, सातों पताल के निवासी और सातो स्वर्ग के निवासी अपने जन्म से ही अपनी जाती के गुण पाते है । जैसे गन्धर्व अपने जन्म से ही संगीत इत्यादी के जानकार होते है ।

ब्र्हमा जी ने सहर्ष महिषासुर को उसका इच्छित वरदान दे दिया साथ ही शाम्भरी कला का (युद्ध क्षेत्र मे अपने अनेक रूप बनाना और हर रूप पूर्ण शक्तिशाली) भी वरदान दिया । और अपने लोक लौट गये ।

रम्भ के बाद महिशासुर असुरों का राजा बन गया और एक मजबूत सेना का निर्माण करा । उसका सेनापती राक्षस सिकसुर बना ।

राक्षस, दानव,  मान्त्रिक , जिन्न , इत्यादी सभी उसकी शक्तिशाली सेना के भाग बने । सातों पातालों से सभी शक्तिशाली जातियों ने उसकी सैन्य शक्ति में अपना-अपना योगदान दिया ।

असिलोम , बिडाल, उथरक , बशकाल , त्रिनेत्र , कालबंधक, तमर इत्यादी शक्तिशाली योद्धा उसकी विशाल सेना की शोभा बने ।

इस शक्तिशाली सेना ने शीघ्र ही भुलोक के सातों द्वीपों पर अपना अधिकार जमा लिया ।


भुलोक के सात द्वीप हैं -

१.     जम्बू द्वीप – यह मानव का निवास स्थान है ।यही द्वीप मानव द्वारा धरती के नाम से भी प्रसिद्ध है ।  नमक के समुद्र से घिरा ये द्वीप अत्यन्त  भौतिकवादी है और कर्म प्रधान लोक है । यही हर आत्मा अपने कर्मों के बल पर अगला जन्म पाती है । यहा चार युग मे (सत युग , त्रेता युग , द्वापर युग और कलि युग)  समय विभाजित है ।  

२.    प्लाक्ष द्वीप – यह गन्ने के रस के समुद्र से घिरा जंबू द्वीप से दो गुना द्वीप है।यहां
  के निवासियों की ना तो ह्रास होता है और ना ही वृद्धि। यहा सदा ही त्रेता युग रहती है । यहा के निवासियों की आयु एक हज़ार वर्ष है और इनके नयन नक्ष देवताओं से मिलते जुलते है ।

३.    समाली – पलाक्ष द्वीप से दो गुना बडा बडा समाली द्वीप है । यह मदीरा के समुद्र से घिरा द्वीप है और यही पक्षी राज गरुड का निवास भी है । यहा के निवासी अपने जन्म से ही जाती के गुण पाते है । इसके अलावा बहुत से ऋषि-मुनी    भी यहा रहते है । यहा भी सदा त्रेता युग रहता है ।

४.    कुश द्वीप – घी के समुद्र से घिरा यह द्वीप समाली द्वीप से दो गुना बडा  है । यह सुर्य के समीप है तथा बहुत गर्म है । यहा भी सदा त्रेता युग रहता है

५.   क्रोन्च द्वीप – दूध के सागर से घिरा यह द्वीप कुश द्वीप से दो गुना बडा है । मुख्य पर्वत क्रोन्च है ।अतुल सम्पदा के स्वामी  इसी पर्वत को कुमार कार्तिकय ने क्रोधित होकर घायल कर दिया था । श्री हरी जब वराह अवतार में भुलोक को बचाया था तो उनके दांत के निशान आज भी इस द्वीप में नजर आते है । सागर मंथन के समय जिस क्षीर सागर को मथा गया था और हलाहल विष निकला था तो वह सागर इसी द्वीप का था । श्री हरी विष्णु का निवास इसी क्षीर सागर में है । सुर्य के अत्यधिक समीप होने के कारण इस द्वीप में जल तरल रूप में नही रहता । यह वाष्प रूप मे सदा द्वीप को घेरे रहता है और सुर्य की गर्मी से रक्षा करता है । कहते है की सुर्य सभी द्वीपों से जल ग्रहण करता है और यही जल सुर्य का आहार है और क्रोन्च द्वीप को उसी जल से सींचता है । यहा भी सदा त्रेता युग रहता है ।

६.   शाक द्वीप – छास (मठ्ठे) के समुद्र से घिरा यह द्वीप क्रोन्च द्वीप से दो गुना बडा है । छास का समुद्र सुर्य की शक्तिशाली किरणों को प्रतिबिम्ब करता और सुर्य की असीमित शक्ती इस द्वीप मे महसूस होती है ।यहा के निवासी विद्वान है और कुशल चकित्सक है । यहा भी सदा त्रेता युग रहता है ।


७.   पुश्कर द्वीप – कमल के पुष्पों से सुसज्जित यह द्वीप मीठे जल के समुद्र से घिरा और शाक द्वीप से आकार मे दो गुना बडा है । यहा ब्र्ह्मा जी का निवास है । हज़ार पुंखडियों वाले कमल मे ब्र्ह्मा जी विराजमान है और सदा ही परम्ब्र्हम मे जुडे रहते है । यहा सदा ही सत्युग रहता है और बसंत रहाता है


इसके बाद भ्रु लोक पर महिशासुर का अधिकार हो गया । अब उसकी भयानक और शक्तिशाली सेना ने अत्याचार के बल पर सभी ओर भय का सामराज्य बना लिया ।


भ्रु लोक भु लोक और स्वर्ग लोक के बीच मे आता है । ग्रह, नक्षत्र इसी लोक मे आते है । यहां वायु तत्व के जीव बसते है (भूत, प्रेत, आत्मायें इत्यादी ) इसके अलावा क्षेत्रिय देवता , कुछ गण , सिद्ध , साधक इत्यादी भी यहीं बसते है और यदा कदा यह मानव जीवन में भी हस्तक्षेप करते है ।

अब तक महिशासुर बहुत शक्तिशाली हो गया और सेना भी शक्तिशाली और विशाल हो गयी ।

इसपर महिशासुर ने स्वर्ग पर आक्रमण करने का फ़ैसला लिया ।


स्वर्ग लोक देवताओं का निवास स्थान है । सारे सुख वैभव यहां पाये जाते है । देवराज इन्द्र की राजधानी अमरावती इसी लोक में है । यहीं गन्धर्व , अपस्रायें , किन्नर , मुनी, और अन्य उच्च आत्मायें बसती है ।

अपने गुरू शुक्राचार्य से आशिर्वाद प्राप्त करके उसने एक बडा हवन करा ।इस हवन से उसने अपनी सेना को और स्व्यं को एक ही कर लिया ।  इसके बाद उसकी सेना पहले स्वर्ग की ओर कूच कर गयी ।

जब देवराज इन्द्र को यह सूचना मिली तो यम, वरुण और अग्नि देव को साथ ले कर ब्र्हमा जी से मिलने गये । 

ब्र्हमा जी ने देवराज इन्द्र को महिशासुर के वरदान के बारे में बताया और कहा की कोई भी सेना महिशासुर की सेना को नही हरा सकती । युद्ध के समय महिशासुर का वरदान उसकी सेना की भी रक्षा करेगा । उनका कोई अहित नही कर सकता ।
पर देवराज इन्द्र ने युद्ध का फ़ैसला करा और अपनी देव सेना को  महिशासुर से युद्ध करने का आदेश दिया ।

युद्ध मे कमज़ोर पडते देवो की मदद शिव गणों ने करी पर शिव गण
 ( भूत, प्रेत , सातवें पताल के भयानक और शक्तिशाली नाग , यक्ष , प्रमथ ,पिशाच , रक्षा गण ,विनायक , गुहयक, वीरभद्र , सिद्ध, भैरव , नंदी,विद्याधर , उग्र , बीर , रुद्र  , दण्ड  ) 
भी अपनी अपार शक्ति के बावजूद वरदान का सामना नही कर सके । 

धीरे – धीरे देव पराजित हो गये। शीघ्र ही अमरवाती महिशासुर के आधीन हो गयी ।   देव सेना पराजित हो गयी और महिशासुर अमरावती का राजा बन गया ।

देवराज इन्द्र महिशासुर का वेग नही सम्भाल सके और और देव दर-दर भटकने को मजबूर हो गये ।

पर महिशासुर का आंतक यही नही थमा । उसने महालोक पर भी आक्रमण कर के उसे अपने आधीन कर लिया ।


महा लोक में बसने वाले देवताओं से भी शक्तिशाली है । अनेकों वर्षों तक कठिन तपस्या करने के बाद इस लोक मे स्थान मिलता है । महा लोक सतगुण का बडा केन्द्र है ।धरती में आने वाले ज्यादतर अवतार इसी लोक से आते है और अपना मकसद पूरा होने के बाद वापस इसी लोक मे चले जाते है । इसी लोक से आत्मायें धरती में अवतार लेती है और मानव का कल्याण करती है ।  

वहा बसने वाले संत , मुनी इत्यादी को त्रस्त करना शुरू कर दिया । वैदिक पूजा पर रोक लगा दी और अन्य जातियो को त्रस्त करना शुरू कर दिया । महालोक से आने वाला सतगुण और रजोगुण का वितरण रुक गया और तमस का प्रभाव बढ गया । इससे ब्र्हमाण्ड में असुंतलन का खतरा बढ गया ।

समय के साथ जनलोक पर भी महिशासुर का अधिकार हो गया और तीसरा स्वर्ग भी तमस गुण का केंद्र बन गया ।


जनलोक मे बहुत ही उच्च साधक जाते है । यह अपने विचार की गती से भ्रमण करते है । यहां के निवासी पूरी तरह से अवगुण से रिक्त है । नारद इत्यादी इसी लोक में रहते है ।




 ब्र्हमाण्ड मे तीव्र तमस वितरण शुरू हो गया ।

अब महिशासुर अती उत्साहित हो कर तप लोक  को अपने आधीन करने के लिये उपाये करने लगा । 


तप लोक के निवासी अमर है । यह लोक भी अमर है । यही के निवासी सतलोक भ्रमण कर सकते है । प्रलय मे तप लोक और सत लोक खत्म नही होते । तप लोक और सतलोक हमेशा ही रहता है । शायद इन्ही दो लोकों मे जाना मोक्ष है और हर हिन्दु का लक्ष्य है ।  



यहा ध्यान देने वाली बात यह है की स्वर्ग तक सतगुण और रजोगुण का वितरण होता है और उसके बाद (महा लोक , जन लोक , तप लोक और सतलोक) से सिर्फ़ सतोगुण का वितरण होत है ) यह उच्च और दिव्य आत्माओं के स्थान है और यह आत्मायें सदा ही ध्यान अवस्था में रह कर सत्गुण का वितरण कर के ब्र्ह्माण्ड को संतुलित रखती है । 

तमस की अधिकता के कारण भुलोक में त्राहि त्राहि मच गयी । त्रिदेव चिंता मे पड गये और महिशासुर को रोकने के लिये एकत्रित हुए । सभी देव भी उनके साथ उपस्थित हुये ।

 उसे रोकने के लिये उन्होने महामाया महा काली का आवाहन करने का निश्चय करा ।

सभी ने मिल कर महामाया महा काली का आवाहन करा । महामाया काली ही आदी शक्ति है ।

ब्र्ह्मा जी के मुख से तेज़ प्रकाश निकला । आकाश उस प्रकाश से चमक गया । यह प्रकाश लाल रंग का था और सुर्य से अधिक तेज़ था । उसी समय आदी शिव के शरीर से भी तेज़ प्रकाश निकला । यह ज्वाला धुसर रंग की थी और साथ ही श्री हरी के शरीर से भी तेज़ प्रकाश निकला । यह तीनो तेज़ प्रकाश की ज्वालायें साथ मिल कर एक हो गयी ।  इसके बाद कुबेर, यम , अग्नी इत्यादी देवों से भी प्रकाश की किरणें निकली और त्रिदेवों के प्रकाश में विलीन हो गयी । यह सम्मिलित प्रकाश की ज्वालायें इतनी तेज़ थी की त्रिदेव भी उसे देखने मे कठनाई महसूस कर रहे थे ।

यह प्रकाश धीरे-धीरे एक सुंदर युवती मे परिवर्तित हो गया ।

ध्यान देने वाली बात यह है की महा काली ने जन्म लिया पर पुरुष के शरीर से । वरदान के अनुसार उस कन्या ने जन्म ले लिया था जिसके हाथो महिशासुर मे अपना अंत मांगा था । उसका वध वह महिला ही कर सकती थी जिसका जन्म पुरुष के शरीर से हो ।

इस अवतार की सुन्दरता की तुलना किसी से भी नही करी जा सकती थी ।कोई भी शब्द इस सुन्दरता की व्यख्या नही कर सकते । सभी को अचंभित करने वाले और इस अत्यन्त सुन्दर अवतार के तीन नेत्र थे और १८ बाहू । यह देवी अन्त हीन है । यही देवो और सतगुण की रक्षक है । सभी इसी के रूप है । यह समय समय पर अनेकों रूपों मे प्रकट होती है । सती,पार्वती, शाकम्भरी, काली दुर्गा इत्यादी इसी देवी के अनेकों नाम है ।

इस रूप का श्रीमुख आदी शिव के तेज़ से बना । नेत्र अग्नी के तेज़ से, वायु के तेज़ के कान  और नासिका कुबेर के तेज़ से । उसके दांत ब्र्हमा जी के तेज़ से बने, निचला होंठ सुर्य के तेज़ से और उपर का स्कन्द के तेज़ से बना । उसके कंधे और बाहू श्री हरी विष्णु के तेज़ से अर उंगलीयां वसु के तेज़ से बनी। नितंब इन्द्र के तेज़ से बने, जांघे वरुण के तेज़ से बनी । इसी प्रकार उसके सभी अंग अलग-अलग देवों के तेज़ से बने।  

समुद्र देव ने उसे लाल रेशम के वस्त्र और अनेक रत्न और गहने भेंट करे , हज़ारों सुर्य के समान तेज़ से युक्त मुकुट भी भेंट करा । विश्वकर्मा ने कानो की बाली, कन्धो के जेवर और कडे भेंट करे ।  वरुण देव के कभी ना मुरझाने वाले पुष्पों की माला और पर्वत राज ने रत्न और सवारी के लिये सिंह भेंट करा ।

  श्री हरी ने सुदर्शन चक्र की शक्ती, आदीनाथ ने त्रिशूल की शक्ती और वरुण देव ने दुश्मन के ह्रिदय को शक्तिहीन करने के लिये तेज़ आवाज़ का शंख भेंट करा । अग्नी देव ने अस्त्र शतघ्नीं भेंट करा जो कई असुरों को एक ही वार मे खतम कर सकता था । इन्द्र देव ने वज़्र की शक्ती गर्ज़ना करने वाला घंटा, यम देव ने काल दण्ड ब्रह्मा ने कमण्डल विश्वकर्मा ने परशु , कुबेर ने मदीरा, त्वशत ने कौमोदकि (गदा) और कई शक्तियां प्रदान करी । सुर्य ने अपना तेज़ प्रदान करा । 
 
सभी देवों ने उस महादेवी के स्तुती करी और अपने संकट हरने की विनती करी । देवी ने सभी देवो को आश्स्वत करा और महिशासुर से युद्ध करने के लिये महादेवी ने मात्रिकाओं , डाकिनी , शाकिनी , जया , पराजया , यक्षिणियां , महाविद्वाएं , कुश्माण्डा, योगिनीयां  इत्यादी की दिल दहला देने वाली सेना के साथ कूच करा ।  




यह युद्ध प्रत्यक्ष रूप में पहले स्वर्ग (इन्द्र की राजधानी अमरावती) मे और दो पाताल लोकों में लडा गया । तीन लोकों मे लडे इस युद्ध में भुलोक भी प्रभावित हुआ । पांच पताल और पांच स्वर्ग लोक भी किसी ना किसी तरह इस युद्ध में सम्मिलित रहे ।



यह युद्ध दस सहस्त्र वर्ष तक चला जिसका विवरण दुर्गा सप्त्षती और देवी महात्मन्य मे है । यह युद्ध तमस गुण के संतुलन का है और ब्र्हमाण्ड मे शांती का है । सभी आसुरी शक्तियां पराजित हुई और अंत मे मा दुर्गा ने महिशासुर का वध करा । 




महिशासुर के वध के साथ ही फ़िर से नये नियम बने और सत्गुण , रजोगुण और तमोगुण को संतुलित करा गया । सातों पाताल और सातों स्वर्ग के लिये भी नये नियम बने । भुलोक के सातों द्वीप भी इन नियमों मे आये और जम्बो द्वीप (धरती) को एक द्वार के रूप मे स्थापित करा गया । नये अधिपती बने और उन्हे भुलोक का कार्यभार दिया गया ।

महा देवी ने गर्जना के साथ घोषना करी की जब-जब यह नियम टूटंगे तब तब वह फ़िर आयेंगी और नियम टोडने वालों को उचित डण्ड देंगी ।




आदेश आदेश
गुरु गोरक्षनाथ जी को आदेश
सद्गुरू जी को आदेश
(Adesh Adesh Mahakali)